भगवानपुर

लघु उद्योग भारती ने उद्यमियों को किया जागरूक। टास्क फोर्स का हुआ गठन

            आज भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक होटल में लघु उद्योग भारती संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि घनश्याम ओझा राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती तथा जिले के अन्य अधिकारी तथा भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र के सैकड़ो उद्योगपतियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार द्वारा नए कानून को लेकर उद्योगपतियों को जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार आज भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में लघु उद्योग भारती द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा व डॉक्टर शैलेंद्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व अग्नि शमन के सीएफओ हरिद्वार अभिनव त्यागी तथा औद्योगिक क्षेत्र से आए सैकड़ो उद्योगपतियों ने पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में आए उमेश कुमार उप श्रमायुक्त हरिद्वार ने उद्यमियों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नए कानून बनाए गए है जिनको जल्द ही अमल में लाया जाएगा उन्होंने बताया की अगर कम्पनी का कोई वर्कर घर से कम्पनी आ रहा है या कम्पनी से घर जा रहा है उसके साथ कोई अप्रिय घटना हो जाती है तो उसके मुआवजे की जिम्मेदारी कम्पनी की होगी ना की कांट्रेक्टर की।अग्नि शमन के सीएफओ हरिद्वार अभिनव त्यागी ने कम्पनी में फायर से होने वाले नुकसान से बचाव की जानकारी दी। तथा एक टास्क फोर्स का गठन किया। जो कि कंपनी में घटी किसी भी अप्रिय घटना पर रोक लगाने के काम आयेगी। इसी क्रम में आए हुए सभी अथितियो ने लघु उद्योग को विकसित करने के लिए अपने अपने विचार रखे।इस अवसर पर कुलदीप सिंह मंडल अध्यक्ष लघु उद्योग भारती रुड़की,मनोज पुंडीर,मयंक गर्ग,अशोक शुक्ला,विजय सिंह तोमर रोहित भाटिया निखिल गोयल, आदि पदाधिकारी एवम सैकड़ो उद्यमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *