भगवानपुर

 

विदेश जाना हुआ आसान , विदेश यात्रा , उमराह , हज करना हुआ आसान , भगवानपुर में खुला हमजा ट्रैवल।

आज भगवानपुर में उज़मा ट्रेवल्स के नाम से एक कार्यालय का उद्घाटन हुआ। क्षेत्र के मोअज्जीज आलिमों के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया तथा दुआ कराई गई। इसके बाद क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों का बधाई देने का तांता लग गया। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि पहले उमराह और हज करना बहुत मुश्किल होता था। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब कार्यालय भगवानपुर में खुलने के बाद विदेश जाने वाले लोगों को खासकर उमराह और हज करने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर मुफ्ती एहतराम साहब , मुफ्ती शाहनवाज , कारी नदीम अहमद , शहजाद आलम , हाजी नदीम , हाजी फिरोज अहमद , हाजी अहताशाम उर्फ भूरा प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत हरिद्वार , मुशीर आलम , शाहनवाज अली , एडवोकेट मुस्तफा ग्राम प्रधान मोहितपुर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *