मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आज ब्लॉक भगवानपुर के मानक मजरा गांव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय में शिलाफलकम स्थापित कर ग्राम वासियों को बताया गया कि अभियान के तहत हमारे अमर शहीदों की याद में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन विभूतियों की स्मृति में देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत देशभर में ‘अमृत कलश यात्रा’ भी आयोजित की होगी।
यह ‘अमृत कलश यात्रा’ देश के कोने-कोने से कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लेकर आएगी। अनेको कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी। ये ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम वासियों से एक पेड़ लगाने और पौधों की देखरेख करने हेतु आग्रह किया l समस्त प्रतिभागियों द्वारा शिलाफलकम् की स्थापना, पंच प्राण प्रतिज्ञा, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन आदि गतिविधियां कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं बच्चों बच्चों के द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राव आशकार, राव वकार, राव राहत, राव आरिफ, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल मलिक, ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग, सहायक खंड विकास अधिकारी महावीर सिंह साह, प्रिंसिपल इसरार अहमद, तिलक राज, अध्यापक ऋतुराज, अमन, अरविंद, अमृता, मीरा, राजबाला, आदि लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *